
- अवैध रूप से बिना लाइसेंस धारदार हथियार बेचते पकड़ा गया आरोपी
- तलवारों की अवैध बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्त
- आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया
दुर्ग । दुर्ग जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलगांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिवनाथ नदी गुरुद्वारा के पास पुलगांव में एक व्यक्ति अपने पास तलवार रखकर बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम निर्मल सिंह (60 वर्ष), अमृतसर, पंजाब बताया। मौके पर की गई तलाशी में उसके कब्जे से 6 नग लोहे की तलवारें बरामद की गईं।
अवैध रूप से धारदार हथियार बेचने का अपराध पाए जाने पर उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।