
Durg
बीजापुर । जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इधर, गृह मंत्री विजय शर्मा ने सुकमा में हाल ही में सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटे युवाओं से मुलाकात की। उन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड के लिए स्वयं आवेदन भरवाया तथा अधिकारियों को जल्द स्वास्थ्य जांच हेतु मेडिकल कैंप आयोजित कराने के निर्देश दिए।
22 नवंबर को सुकमा स्थित पुनर्वास केंद्र निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री ने सरेंडर किए युवाओं के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली।