
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खोल दिए हैं। रेलवे जोन के सभी स्टेशनों पर टिकटिंग, ई-कैटरिंग, पार्किंग, पार्सल से लेकर स्टॉल संचालन तक के काम अब सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से स्थानीय युवाओं को दिए जाएंगे। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) प्रवीण पांडे ने बताया कि इस पहल से करीब एक हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि युवा कम पूंजी में एसटीबीए और घर बैठे यूटीएस काउंटर चलाकर प्रति माह 15,000 से 65,000 रुपये तक कमा सकते हैं। फिलहाल जोन में तीन सौ युवाओं की तत्काल आवश्यकता है, जबकि करीब सात सौ युवाओं के लिए स्टेशन परिसरों में जगह उपलब्ध है, जिसके लिए जल्द ई-ऑक्शन होगा।
रेलवे के तीनों मंडलों के लिए सिंगल विंडो संपर्क हेतु मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं—
बिलासपुर: 9981198501
रायपुर: 8878230908
नागपुर: 9561012768
पीसीसीएम ने बताया कि ई-कैटरिंग, पार्किंग, हाल्टिंग बे, स्टेशन सुविधा प्रबंधन, सफाई, खानपान सहित कई कार्य निजी ऑपरेटरों को दिए जाएंगे, ताकि रेलवे स्टेशन यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं प्रदान कर सकें। ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के तहत युवा केवल 1,000 रुपये में पंद्रह दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रेलवे स्टेशन के आसपास की खाली जमीन भी 35 वर्ष की लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिस पर इच्छुक लोग होटल, रेस्टोरेंट, गेम जोन आदि खोल सकेंगे।
पीसीसीएम प्रवीण पांडे ने बताया कि यात्रियों की संख्या में 17 प्रतिशत और गुड्स की संख्या में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे।