
नशीली दवाई अल्फाजोलम टेबलेट सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को भेजा गया जेल
दुर्ग । पूर्व में एक आरोपी एवं एक अपचारी बालक के कब्जे से 2805 नग अल्फाजोलम टेबलेट कीमती 10,285 रुपये एवं नगद 4,200 रुपये, कुल 14,485 रुपये जप्त किए गए थे।
दिनांक 18.10.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार छावनी के पास दो युवक नशीली दवाई की टेबलेट बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं।
सूचना पर जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी बिसनाथ बाघ (23 वर्ष, निवासी राजीव नगर जामुल) और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी बिसनाथ बाघ ने बताया कि उसने नशीली दवाई अल्फाजोलम टेबलेट 2760 नग (कीमत 10,120 रुपये) आरोपी तुषार महानंद (24 वर्ष, निवासी राजीव नगर बीईसी चौक जामुल, हाल लोधीपारा देवेन्द्र नगर रायपुर) से खरीदी थी।
बिसनाथ बाघ को 19.10.2025 को थाना जामुल में अपराध क्रमांक 873/2025, धारा 21(बी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
इसके बाद आरोपी तुषार महानंद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर 30.10.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना जामुल पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।