
रायपुर। राजधानी से सटे धरसींवा थाना क्षेत्र में धान खरीदी के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम अकोली-2 (मांढर) निवासी किसान कमल नारायण वर्मा ने भिलाई निवासी तक्ष कुमार टंडन पर लगभग 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
किसान ने बताया कि आरोपी ने खुद को एक बड़ी एजेंसी से जुड़ा हुआ बताते हुए धान खरीदी का सौदा किया। 18 और 19 सितंबर 2025 को तक्ष टंडन ने किसान से कुल 69,790 किलो धान खरीदा, जिसकी कीमत ₹15,33,082 तय हुई। भुगतान के लिए उसने एचडीएफसी बैंक का चेक दिया, जिसे किसान ने जिला सहकारी बैंक, धरसींवा में जमा किया।
कुछ दिनों बाद बैंक से सूचना मिली कि आरोपी के खाते में पर्याप्त राशि नहीं है और चेक बाउंस हो गया। जब किसान ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इसके बाद कमल वर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
पड़ताल में पता चला कि तक्ष टंडन ने आसपास के कई अन्य किसानों — मिनाल कश्यप, शुभाष वर्मा और मूलचंद साहू — से भी इसी तरह धान खरीदा और अब तक किसी को भुगतान नहीं किया।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।