
दुर्ग। आगामी दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई में राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन एवं चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

त्यौहार के दौरान सराफा एवं प्रमुख बाजारों में भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी प्रमुख बाजारों में आर्म्स के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें दुर्ग का इंदिरा मार्केट सराफा, भिलाई नगर का सेक्टर-06 ए मार्केट, नेवई का रिसाली मार्केट, सुपेला का आकाश गंगा, छावनी का जवाहर मार्केट, नंदिनी नगर का अहिवारा बाजार बस स्टैंड, धमधा मार्केट, पाटन मार्केट, पुलगांव का लक्ष्मी मार्केट, पद्मनाभपुर का समृद्धि बाजार, मोहन नगर का स्टेशन रोड, पुरानी मिलाई बाजार तथा कुम्हारी का बाजार चौक शामिल हैं।

बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना/चौकी प्रभारियों को पैदल पेट्रोलिंग करने, नाकेबंदी प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

व्यवसायियों से दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा कैमरों की कार्यप्रणाली की नियमित जांच करने की समझाइश भी दी गई है। बाजारों के अंदर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल निर्धारित स्थलों पर ही पार्किंग की अनुमति होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि दीपावली का त्यौहार शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में मनाएं।