
दीपावली की शॉपिंग कर ग्राम सेमरहा के बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों के साथ ग्राम सेमरहा के बच्चों ने दीपावली की शॉपिंग की चेहरों पर मुस्कान, आंखों में चमक और एक नए आत्मविश्वास के साथ सभी ने अपने मन पसंद कपड़े,जुटे, मिठाईयां, पटाखे और भी बहुत से सामान खरीदें।
उनकी यह खुशी बहुत ही अनमोल है यह सब पंडरिया की लोकप्रिय विधायक भावना दीदी की संवेदनशीलता से साकार हुआ है भावना दीदी द्वारा उन बच्चों के शिक्षा, रोजगार एवं विवाह की जिम्मेदारी एक अभिभावक के रूप में निभाना न केवल मानवता की मिसाल है, बल्कि नेतृत्व की सच्ची परिभाषा को भी रेखांकित करती है।
