
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर घातक हमला किया। हमला आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोंडा इलाके में हुआ, जब CRPF के जवान गश्त के बाद लौट रहे थे।
नक्सलियों ने पहले IED ब्लास्ट किया और फिर स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। हमले में CRPF के दो जवान घायल हो गए हैं। घटना उस वक्त हुई जब जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (ROD) से लौट रहे थे और कैंप के पास स्टेट हाईवे पर पहुंचे थे।
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, और दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है। घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया है।
इलाके में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां रवाना कर दी गई हैं और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। यह हमला एक बार फिर दिखाता है कि नक्सली अब भी संवेदनशील इलाकों में सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में रहते हैं।