कपड़ा दुकान में सेंधमारी कर 55 हजार रुपये के माल की चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार


  • त्रिनयन एप्प की मदद से आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी में मिली सफलता
  • सीसीटीवी फुटेज से हुलिया मिलान कर संदेही को पकड़ा गया
  • चोरी गई संपूर्ण सामग्री बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

दुर्ग/नेवई।
थाना नेवई क्षेत्र अंतर्गत कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए लगभग ₹55,000 के कपड़े बरामद किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी केशव राम (उम्र 64 वर्ष), निवासी मरोदा सेक्टर, ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14.06.2025 की रात 10 बजे उसका बेटा राकेश कुमार चंद्राकर दुकान बंद कर घर लौट आया था। अगले दिन 15.06.2025 को सुबह 11 बजे जब वह दुकान पहुंचा, तो ताला खोलकर अंदर जाने पर देखा कि दुकान में सामान बिखरे पड़े थे और छत खुला हुआ था, साथ ही दुकान से कई प्रकार के कपड़े गायब थे।

कुल 55,000 रुपये मूल्य के कपड़े चोरी होने की सूचना पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 331(4), 305 ए भा.दं.सं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस ने “त्रिनयन एप्प” की मदद से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस दौरान स्टेशन मरोदा क्षेत्र में करण बिरूली नामक युवक को नये जींस और टी-शर्ट पहने घूमते देखा गया, जिसकी हुलिया घटना के समय फुटेज में दिखे संदेही से मेल खाती थी

संदेह के आधार पर करण बिरूली को थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह पूर्व में दुकान में ग्राहक बनकर गया था, तभी उसने चोरी की योजना बनाई थी। आरोपी ने बताया कि कपड़े चोरी कर बेचने से उसे अच्छा पैसा मिल सकता है, इस नीयत से उसने घटना को अंजाम दिया।

आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए कपड़े पूर्ण रूप से बरामद कर लिए गए हैं। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम : करण बिरूली
उम्र : 20 वर्ष
निवासी : स्टेशन मरोदा, थाना नेवई, जिला दुर्ग


पुलिस टीम का उल्लेखनीय योगदान

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, भूमिन्द्र वर्मा, चंदन भास्कर एवं राहुल कुमार साव की सक्रिय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *