
गौरीकुंड के जंगलों में हुआ हादसा, खराब मौसम बना वजह; मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा रुद्रप्रयाग जनपद के गौरीकुंड क्षेत्र के जंगलों में हुआ, जिसमें पायलट समेत हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:17 बजे आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ था। इसमें पायलट राजवीर समेत 6 श्रद्धालु सवार थे। घने कोहरे और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर रास्ता भटक गया और संपर्क टूटने के कुछ समय बाद गौरीकुंड के जंगलों में इसके क्रैश होने की सूचना मिली।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राजवीर (पायलट), विक्रम रावत, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमार, श्रद्धा और 10 वर्षीय राशि के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF, स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। खराब मौसम के कारण राहत-बचाव कार्यों में कठिनाई आ रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के दौरान यह पांचवां हेलिकॉप्टर हादसा है। कुछ दिनों पहले भी एक हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी के चलते हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, जिस पर DGCA ने सख्त कार्रवाई की थी।
फिलहाल प्रशासन ने इस दुर्घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।