भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बोले अमेरिकी कॉमर्स मिनिस्टर: कहा-ट्रंप और मोदी की लोकप्रियता दोनों देशों के लिए फायदेमंद

वॉशिंगटन । वॉशिंगटन डीसी में आयोजित US-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम में अमेरिका के कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता और जनादेश दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।

दोनों नेताओं की लोकप्रियता खास

लुटनिक ने कहा, “ट्रंप अमेरिका के ऐसे इकलौते नेता हैं जिन्हें पूरे देश ने चुना, और भारत में पीएम मोदी की स्थिति भी वैसी ही है। दुनिया में ऐसे नेता बहुत कम हैं जिन्हें पूरे देश का जनादेश मिला हो। यही बात दोनों के रिश्ते को खास और दुर्लभ बनाती है।”

व्यापार समझौते के लिए सकारात्मक शुरुआत

लुटनिक ने कहा कि जब रिश्ता मजबूत हो, तो व्यापार समझौते की राह आसान हो जाती है। उन्होंने कहा, “पहले कदम बढ़ाने वाले देशों को हमेशा बेहतर डील मिलती है। भारत इस दिशा में सक्रिय है, और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही एक ऐसा समझौता हो सकता है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो।”

AI और तकनीकी सहयोग पर जोर

लुटनिक ने कहा कि ट्रंप प्रशासन अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने की सोच रखता है। उन्होंने कहा, “हम अपने सबसे बेहतरीन चिप्स अपने मित्र देशों को देना चाहते हैं, बशर्ते वे गलत हाथों में न जाएं। अगर भारत विशाल डेटा सेंटर्स बनाना चाहता है और AI क्रांति में भागीदार बनना चाहता है, तो हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

भारत के साथ महान साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं

लुटनिक ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप की सोच है ‘अमेरिका फर्स्ट’, लेकिन ‘सिर्फ अमेरिका’ नहीं। पहले अपने देश को मजबूत बनाना है, फिर अपने सहयोगियों का ख्याल रखना है। भारत को लेकर उनका गहरा सम्मान है। हम भारत के साथ एक महान साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *