
रायपुर । रायपुर के गुड़ियारी थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से 2 करोड़ 65 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने कारोबारी हेमंत कुमार जैन को शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा होने का झांसा देकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी
कारोबारी हेमंत कुमार जैन को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच दिया गया था। ठग ने उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा दिया और 2 करोड़ 65 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया और हैदराबाद चला गया।
कार्रवाई
पीड़ित कारोबारी को बाद में ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने गुड़ियारी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।