
जगदलपुर । जगदलपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट पर सोमवार को उस समय बवाल मच गया जब लोहंडीगुड़ा एसडीएम नीतीश वर्मा ने गांव के लोगों द्वारा संचालित नाका को अवैध बताते हुए सील कर दिया। नाका समिति द्वारा पर्यटकों से वाहन प्रवेश और पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा था।
एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद आक्रोशित नाका समिति ने गांव के सरपंच भंवर मौर्य के नेतृत्व में मारडूम चौक में चित्रकोट मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सरपंच मौर्य का आरोप है कि एसडीएम ने मेहमानों के लिए उचित व्यवस्था नहीं करने के चलते यह कार्रवाई की है।
सरपंच ने आगे कहा कि मार्च महीने में ही ग्राम सभा कर नई समिति को नाका की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि पुरानी समिति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने कड़ी धूप में लगभग 5 घंटे तक सड़क के बीचोबीच प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।