
बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की वजह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि समीर कोमरे और नेमीचंद लोहार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का स्थान ग्राम खैरवाही के पास है, जहां तीन दोस्त डौंडी से अपने गांव की तरफ जा रहे थे। घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डौंडी पुलिस ने देर रात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना में कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।