
दुर्ग । कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत 17-18 अप्रैल 2025 की दरम्यानी रात को एपेक्स हॉस्पिटल कुम्हारी से प्राप्त अस्पताली मेमो के आधार पर भागवत मारकण्डे पिता ईतवारी मारकण्डे उम्र 55 वर्ष निवासी रामपुर चोरहा का मर्ग क्रमांक 27/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत दर्ज किया गया डॉक्टर द्वारा मृतक को ब्रॉड डेथ घोषित किया गया तथा शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए रात्रि होने के कारण घटना स्थल को सुरक्षित किया गया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई प्रथम दृष्टया मामला आपराधिक प्रतीत होने पर अपराध क्रमांक 53/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक छावनी और उप पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में थाना कुम्हारी व एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई टीम द्वारा घटना स्थल तथा मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें रात लगभग 11.45 से 12.40 के बीच एक युवक हाथ में चाकू लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दिया
फुटेज के आधार पर ग्रामीणों से पूछताछ की गई जिसमें युवक की पहचान जयदीप साहू पिता रमेश साहू उम्र 24 वर्ष निवासी रामपुर चोरहा के रूप में हुई आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मृतक के मोहल्ले में रहता है और घटना रात वह टहलने निकला था तभी मृतक ने उसे मां बहन की गालियां देना शुरू कर दी आरोपी द्वारा समझाने पर मृतक ने और अधिक गालियां दी जिससे गुस्से में आकर आरोपी अपने घर गया और वहां से चाकू लाकर मृतक के कमरे में घुसकर उस पर कई बार वार किया जिससे उसकी गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही निष्चेत हो गया आरोपी वहां से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी कुम्हारी उप निरीक्षक डी एल साहू सउनि सुभाष बोरकर आरक्षक 534 जी किरण 1602 युगल किशोर 444 लेखराज निषाद 1045 पुष्पेन्द्र चौर्गे तथा एसीसीयू टीम से सउनि गुप्तेश्वर यादव प्रआर शागीर खान क्र 1777 आरक्षक राकेश चौधरी क्र 252 आर भावेश पटेल क्र 1244 आरक्षक राकेश अन्ना एवं आर गुनित की विशेष भूमिका रही
थाना – कुम्हारी
अपराध क्रमांक – 53/2025
धारा – 103 बीएनएस
प्रार्थी – शासन की ओर से उनि देवलाल साहू
आरोपी – जयदीप साहू पिता रमेश साहू उम्र 24 वर्ष निवासी रामपुर चोरहा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़