24 घंटे में खुलासा: शिक्षक कॉलोनी में लाखों की जेवरात चोरी, अपचारी बालक और उसके पिता सहित आरोपी गिरफ्तार



दुर्ग । थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं।

प्रार्थिया राधिका हरदेल, निवासी नूतन चौक शिक्षक कॉलोनी भिलाई-3, ने 15 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 मार्च से 14 अप्रैल 2025 के बीच किसी अज्ञात चोर ने उसके घर में घुसकर आलमारी में रखे लगभग 7,85,000 रुपये के सोने-चांदी के जेवरात एवं उनके बिल चोरी कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।

जांच के दौरान प्रार्थिया के देवर के लड़के (अपचारी बालक) से पूछताछ की गई, जिसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। चोरी किए गए जेवरात को उस साथी ने अपने पिता संतोष दुलानी को दे दिया, जिसकी सोने-चांदी की दुकान है। संतोष दुलानी ने इन जेवरों में से एक सोने का बिस्किट गिरवी रखकर 1,40,000 रुपये प्राप्त किए, जिसमें से 1,30,000 रुपये अपने बेटे को दिए।

आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर कुल 740.33 ग्राम चांदी एवं 326.986 ग्राम सोना बरामद कर जब्त किया गया। अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड दुर्ग एवं संतोष दुलानी को जेएमएफसी न्यायालय भिलाई-03 में पेश किया जाएगा।

अपराध क्रमांक: 144/2025
धारा: 334(2), 305(ए) बीएनएस
आरोपी का नाम: संतोष कुमार दुलानी
पता: सड़क नं. 06, अग्रसेन आईटीआई के पास, कुरूद रोड कोहका, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला, जिला दुर्ग
उम्र: 43 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *