शोभायात्रा में हुड़दंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार बरामद


दुर्ग । हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 की रात लगभग 10 बजे जामुल के नाकापारा वार्ड क्रमांक 03 निवासी छोटू निर्मलकर शोभायात्रा में शामिल था। जब यात्रा दुर्गा मंदिर के पास पहुंची, तभी राजेश कुमार, सूरज पासवान, चन्द्रप्रकाश ढीमर और करण कुमार वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। इंकार करने पर चारों ने एक राय होकर हाथ मुक्कों से मारपीट की और बटनदार धारदार चाकू पेट में टिकाकर धमकी दी।

पीड़ित की रिपोर्ट पर जामुल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस की सक्रियता से अगले ही दिन 15 अप्रैल को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में जामुल थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

अभियोजन विवरण:

  • अपराध क्रमांक: 200/2025
  • धारा: 119(1), 296, 3(5) BNS व 25, 27 आर्म्स एक्ट
  • जप्ती: 02 नग धारदार चाकू
  • गिरफ्तार आरोपी:
    1. राजेश कुमार (21), निवासी श्रमिक नगर जामुल
    2. चन्द्रप्रकाश ढीमर (19), निवासी एफसीआई गोदाम के पास, हथखोज
    3. सूरज पासवान (22), निवासी शीतला पारा, हथखोज
    4. करण कुमार उर्फ लखा (20), निवासी शीतला पारा, हथखोज, थाना भिलाई-3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *