
दुर्ग । दिनांक 11 से 15 अप्रैल 2025 तक कोच्चि, केरल स्थित राजीव गांधी रीजनल इंडोर स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर 2024-25 प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों और अर्धसैनिक बलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भाग ले रही दुर्ग जिले की प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन स्वर्ण पदक जीतकर न केवल छत्तीसगढ़ पुलिस बल्कि दुर्ग पुलिस का भी नाम रोशन किया है।
- राजपत्रित संवर्ग बैडमिंटन महिला एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
- राजपत्रित संवर्ग महिला युगल स्पर्धा में भावना गुप्ता (भापुसे) के साथ मिलकर विरोधी टीम को 21-5, 21-8 से हराते हुए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
- मिश्रित युगल प्रतियोगिता में सूरज सिंह परिहार (भापुसे) के साथ मिलकर विरोधी टीम को 21-11, 21-8 से हराकर तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।