
रायपुर । रायपुर पुलिस ने 31 मार्च को पंडरी मेन रोड स्थित प्रसिद्ध कपड़ों के शो रूम Shree Shivam में 30 लाख रुपए की सनसनीखेज चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी की साजिश और मास्टरमाइंड की पहचान
चोरी की यह साजिश टाइटन वॉच फ्रेंचाइजी काउंटर में काम करने वाले सेल्समैन राजेश टंडन (निवासी हथबंध) ने रची थी। उसे शो रूम की सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की पूरी जानकारी थी। चोरी के दिन उसने बुरका पहनकर शो रूम के अंदर घुसने की योजना बनाई।
शो रूम बंद होने के 15 मिनट पहले वह अंदर छिप गया। रात 12 बजे के बाद उसने बाहर निकलकर कैश काउंटर का ड्रॉवर तोड़ा और 30 लाख रुपए बैग में भरकर फरार हो गया। छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरते समय उसका पैर फिसल गया और उसकी टांग टूट गई।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने तिल्दा के ओम अस्पताल में छापा मारकर राजेश टंडन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसके तीन अन्य साथियों के नाम सामने आए:
- मोहनीश श्रीवास्तव (राजनांदगांव)
- सुरेश दीवान (चिखली धरसींवा)
- प्रेम बघेल (चिखली धरसींवा)
तीनों आरोपी चोरी के बाद शिरडी व शनि शिंगणापुर चले गए थे। एसीसीयू क्राइम ब्रांच और सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र जाकर शुक्रवार रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी और आरोपियों की स्थिति
पुलिस ने आरोपियों से 17 लाख रुपए कैश, चोरी में इस्तेमाल वाहन –
✅ आई-20 कार (मोहनीश श्रीवास्तव की)
✅ पल्सर बाइक और एक्टिवा (सुरेश व प्रेम बघेल की)
को बरामद कर लिया है।
कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं, लेकिन भारी कर्ज में डूबे थे
चारों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला, लेकिन वे कर्ज में डूबे हुए थे।
- मोहनीश श्रीवास्तव ने तीन मोबाइल फोन लोन पर खरीदे थे और आई-20 कार की ईएमआई नहीं भर पा रहा था।
- राजेश टंडन ने चोरी के पैसे से बीसी की किस्त चुकाई थी।
- चोरी के पैसे से 90 हजार की लोन किस्त चुकाने की बात भी सामने आई है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अभी बाकी चोरी की रकम बरामद करने में जुटी हुई है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।