
- ठगी के पैसों को बैंक खातों में हेरफेर करने का मामला
- म्यूल अकाउंट की जांच में अब तक 35 आरोपियों पर कार्रवाई
- फरार आरोपी रोहित कुमार बागड़ी गिरफ्तार
- गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
- जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
ऑनलाइन ठगी करने वालों पर कड़ी नजर
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना मोहन नगर पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना क्षेत्र के कर्नाटका बैंक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग के म्यूल अकाउंट धारकों की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि 111 खातों में विभिन्न राज्यों के लोगों से ऑनलाइन ठगी कर कुल ₹86,33,247 जमा किए गए थे। इन खातों का उपयोग अवैध धन अर्जित करने के लिए किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह साइबर ठगी का संगठित अपराध है। इन बैंक खातों से जुड़ी शिकायतें अन्य राज्यों में भी दर्ज पाई गईं।
म्यूल अकाउंट धारकों पर मामला दर्ज
111 खाताधारकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों से ठगी की राशि अपने खातों में प्राप्त की थी।
बैंक खाते किराए पर देने और लेने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी रोहित कुमार बागड़ी, पिता कमला प्रसाद बागड़ी, उम्र 32 वर्ष, निवासी एचआईजी 61, न्यू बोरसी, दुर्ग के खिलाफ अपराध क्र. 07/2025 के तहत धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(क) बीएनएस 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिव चंद्रा, उप निरीक्षक पारस ठाकुर और मोहन नगर थाना टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने में सफलता मिली है। मामले की जांच और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।