
गुजरात से गिरफ्तार हुए आरोपी, ठगी की रकम क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से दुबई भेजने का खुलासा
ठगी का तरीका: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर शिकार
दुर्ग निवासी प्रार्थिया कु. फरिहा अमीन कुरैशी (62 वर्ष) से 21 जनवरी 2025 को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें खुद को सीबीआई और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके नाम से एक एचडीएफसी बैंक खाता है, जिसमें 8.7 करोड़ रुपये जमा हैं। आरोपी ने मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग ट्रैफिकिंग और आईडेंटिटी थेफ्ट के झूठे आरोप लगाकर उन्हें डराया और 41 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए।
पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी
प्रार्थिया को ठगी का अहसास होने पर उन्होंने 5 फरवरी 2025 को थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। साइबर सेल भिलाई की मदद से पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम 9.50 लाख रुपये राजकोट नागरिक सहकारी बैंक, मोरबी (गुजरात) में आस्था लॉजिस्टिक संस्था के खाते में ट्रांसफर की गई थी।
इसके बाद पुलिस ने बैंक से वीडियो फुटेज हासिल कर आरोपी मनीष दोसी (46 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मनीष ने खुलासा किया कि वह असरफ खान (45 वर्ष) के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस ने जब असरफ खान के मोबाइल की जांच की, तो उसमें क्रिप्टो करेंसी से संबंधित ऐप्स मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ठगी की रकम को हवाला और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से दुबई भेजा जा रहा था।

जब्त संपत्ति और कानूनी कार्यवाही
- रुपये गिनने की मशीन जप्त
- 45 लाख की फोर्ड एंडेवर कार (GJ 13 AR 2422) जब्त
- आरोपियों पर धारा 317(2), 317(4), 61(2) (ए) बीएनएस, 66 (डी) आई.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज
- आरोपियों को मोरबी एवं सुरेन्द्रनगर, गुजरात की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर दुर्ग न्यायालय में पेश किया गया
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि पूरनदास, आरक्षक सुरेश जायसवाल, एसीसीयू टीम के राज कुमार चंद्रा और चित्रसेन साहू का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:
- मनीष दोसी पिता नरोत्तम भाई (46 वर्ष) निवासी नक्षत्र अपार्टमेंट, मोरबी, गुजरात
- असरफ खान पिता महबूब भाई कोडिया (45 वर्ष) निवासी मंजिल पार्क, सुरेन्द्रनगर, गुजरात
दुर्ग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और जनता को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।