
जगदलपुर । नक्सलियों की दरभा डिवीजन अंतर्गत केरलापाल एरिया कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है, जिसमें सचिव रोहित ने आरोप लगाया है कि पुलिस पार्टी ने ग्रामीणों पर फायरिंग की है। नक्सलियों के अनुसार, पुलिस ने एक गांव में ग्रामीण की बकरी मारकर खा ली और आटा और 600 रुपए लूट कर ले गए। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसे नक्सलियों का प्रोपगेंडा बताया है।
नक्सलियों के पर्चे में लिखा है कि 13 फरवरी को नागाराम, एलमपल्ली, गोगुंडा में भारी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे थे। गोगुंड़ा के इंतापारा में फायरिंग की गई और सेल दागे गए। नक्सलियों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने एक ग्रामीण मुचाकी सोमा का पालतू कुत्ता भी मार दिया गया।
नक्सलियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकारों के निर्देश पर ही बस्तर में ग्रामीणों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए जनता लड़ रही है।