
अंबिकापुर । अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे के बाद गौ तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पिकअप की जांच की तो उसमें 10 गायों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया था। पुलिस और गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने गायों को मुक्त किया। एक गाय की मौत भी हो गई है। पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता का अपराध दर्ज किया है।
मामले में एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि रात डेढ़ बजे मणिपुर पुलिस को गायों के तस्करी की सूचना मिली थी। एक गाय की मौत हो चुकी है। पुलिस को गायों को कोलकाता ले जाने की सूचना मिली है। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम 11 टी एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु पर्यवेक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक घटना के बाद से फरार है।