
सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया अब समाप्त हो चुका है सभी विजयी प्रत्याशी अपने अपने जीत की उल्लास मे झूम रहे है कही महिला तो कही पुरुष वर्ग को मौका मिला है।
इसी कड़ी मे कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोयलारी में दोनों सीटो पर महिलाओं को मौका मिला है जहां सरपंच पद पर बैठक श्रीमती कुमारी बाई साहू को जनप्रतिनिधि चुना गया तो वहीं श्रीमती अनिता चंद्राकर को निर्विरोध उप सरपंच की जिम्मेदारी दी गई है , ग्राम में कुल बारह वार्ड है जिसमे ज्यादातर पंच निर्विरोध चुने गए हैं वार्ड नंबर एक से रामाधार चंद्राकार तो दो से रामू चंद्राकार वही वार्ड नंबर तीन से अवध साहू तो चार से पंचराम चंद्राकार इसी तरह वार्ड नंबर पांच से कीर्ति बाई, छह से रमौतीन चंद्राकार ,सात से रमेश चंद्राकार तो आठ से अमित चंद्राकार ने कमान संभाली है इसी प्रकार वार्ड नंबर नौ से शांति बाई साहू तो ग्यारह से गोदावरी चंद्राकार तथा वार्ड नंबर बारह से मधु साहू को जनप्रतिनिधि चुना गया है। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो ने बताया कि वे सभी ग्राम विकास के लिए एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और गांव में सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य विकास कार्यों पर अपना योगदान देंगे चुनाव के बाद गांव में बाजे गाजे के साथ विजय रैली निकली हुई है ज्ञात हो विगत दिनों पूर्व सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था ।
गांव के विकास कुमार,बीरबल , अश्वनी, कोमल साहू, गायत्री, बबीता,राजकुमारी,इंदिरा बाई सहित समस्त ग्रामीणों ने जीत की बधाई दी।
