भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: स्टोर कीपर की मौत, मौत का कारण अभी तक अनजान

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट में एक दुखद घटना घटी है। एक 33 वर्षीय स्टोर कीपर जित्तू कुमार की मौत हो गई है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि जित्तू कुमार साइकॉन कंपनी (Saicon Company) में काम करता था। वह बेस किचन के पास स्टोर में काम करता था। सुबह फर्स्ट शिफ्ट में पहुंचे मजदूरों को सामान इश्यू किया। इसके बाद वह वहीं सो गया। सुबह 9 बजे तक सफाई कर्मी पहुंचे तो उसे जगाने लगे। सफाई कर्मियों को लगा कि सो रहे हैं। काफी देर तक आवाज देने पर कोई रिस्पांश नहीं हुआ। शक होने पर जित्तू को झकझोरा गया तो वह बेहोशी की हालत में दिखा।

कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) से एम्बुलेंस भेजी गई। जहां मृत घोषित किया गया।

मृत मजदूर के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *