
रायपुर । आयकर अन्वेषण की टीम ने राजधानी रायपुर सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, और तिल्दा के राइस मिलर्स और कमीशन एजेंट्स के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने लगभग 7-8 करोड़ रुपये कैश सीज किया है।
जांच में पता चला है कि राइस मिलर्स और कमीशन एजेंट्स के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जो कच्चे में कारोबार और कैश में व्यवसाय किए जाने के सबूत हैं।
आयकर अन्वेषण की टीम ने गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) में भी छापेमारी की है, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। यह जांच राइस मिलर्स और कमीशन एजेंट्स के वित्तीय लेन-देन को लेकर की जा रही है।
इस जांच में आयकर अन्वेषण की टीम ने राइस मिलर्स और कमीशन एजेंट्स के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कैश मिले हैं। यह जांच आगे भी जारी रहेगी।