
प्रयागराज । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज में महाकुंभ का भ्रमण करेंगे और मेला स्थल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान अमित शाह त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी अमित शाह के साथ संगम नोज और बड़े हनुमान जी मंदिर और अक्षयवट का दर्शन करेंगे।
दोनों नेता जूना अखाड़ा भी जाएंगे और मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे, जो उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज द्वारा लगाया गया है। साथ ही अमित शाह श्रृंगेरी और पुरी के शंकराचार्यों से भी मिलेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के महाकुंभ दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिलाधिकारी और अन्य अफसरों ने तैयारियों की समीक्षा भी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
संगम में स्नान करने के बाद शाह संगम नगरी के कुछ संतों से भी मुलाकात करेंगे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के संगम नगरी में पहुंचे कुछ संतों से मुलाकात करेंगे। जिनमें शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, गोविंद गिरी महाराज और शरणानंद जी महराज के साथ अखाड़ें कई साधु-संत शामिल है।
केंद्रीय मंत्री जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों के साथ जलपान ग्रहण करेंगे और उसके बाद शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।