
मुंगेली । मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में गुरुवार को हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। हादसे के बाद साइलो में दबे मजदूर को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच, हादसे के दूसरे दिन भी मौके से साइलो को हटाने का काम जारी है। रायपुर और भिलाई से साइलो को उठाने के लिए तीन बड़ी क्रेन मशीन बुलाई गई हैं। कलेक्टर राहुल देव, एसपी भोजराज पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय रेस्क्यू पर नजर रखे हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। आशंका है कि साइलो के नीचे 4-5 मजदूर दबे होंगे ¹।