
मुंगेली । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव में गुरुवार शाम एक भयानक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। सरगांव थाना क्षेत्र के कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से करीब 25-30 लोग मलबे के नीचे दब गए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है, जबकि दो घायलों को तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
यह दर्दनाक घटना बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित कुसुम प्लांट में हुई, जहां भारी सैलो (भंडारण टैंक) अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि यह सैलो काफी लंबे समय से प्लांट में था, लेकिन इसके गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस हादसे के दौरान प्लांट में कई कर्मचारी काम कर रहे थे, जो चपेट में आ गए। राहत और बचाव कार्य जारी है, और एनडीआरएफ और स्थानीय रेस्क्यू टीम की सहायता से मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तेजी से जारी है।