
बीजापुर । बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चंद्राकर के साथ जो हुआ, वो भयानक और दर्दनाक है। उन्होंने बताया कि मुकेश चंद्राकर बस्तर में लाल आतंक और नक्सलिज्म के समापन के लिए बहुत काम किया है।
विजय शर्मा ने आगे बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक व्यक्ति जो फरार है, उसको पकड़ने के लिए चार टीमें बना दी गई हैं। 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है।
कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के अनेक बैंक अकाउंट्स को होल्ड करने के लिए हम आगे बढ़े हैं। उसमें से तीन होल्ड किए जा चुके हैं। हम हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे।