
भिलाई । छावनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी करण साव ने अपने पास अवैध हथियार रखने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया था, जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा अवैध हथियार, कटर, चाकू रखने वाले किंसूचना देने वाले को पुलिस के तरफ से 1000 रुपए का इनाम देने का अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना छावनी में अपराध क्र. 561/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय दुर्ग में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस मामले में पुलिस की उल्लेखनीय भूमिका रही है, जिसमें प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, तालेन्द्र चन्द्राकर, जीत नारायण की सराहनीय भूमिका रही है।