
भिलाई । खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
प्रार्थी उज्जवल जायसवाल ने बताया कि उन्हें आरोपी किशन, ढोल, माजिद खान और मिथलेश पाठक ने नवीन कालेज मैदान खुर्सीपार में मिलने के लिए बुलाया था। वहां पर माजिद खान ने उज्जवल से 20,000 रुपये की मांग की, जिसे मना करने पर माजिद ने उज्जवल की मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली।
चाबी वापस मांगने पर माजिद के दोस्त ढोल, किशन और मिथलेश ने उज्जवल पर खंजर से वार किया, जिससे उसे चोट आई। आरोपियों ने उज्जवल को धमकी देकर उसके शरीर में खंजर टिकाकर 20,000 रुपये उज्जवल की मां से ढोल के क्यूआर कोड में प्राप्त किए।
पुलिस ने आरोपी ढोल, किशन और मिथलेश पाठक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त खंजर बरामद किया है। आरोपी माजिद खान की पतासाजी की जा रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज और अन्य पुलिस अधिकारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है।