
भिलाई: दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के सड़क हादसे में उतई के दो युवकों की मौत हो गई। घटना तड़के 3:30 बजे की बताई जा रही है। कार सवार युवक चंदखुरी के पास खड़ी ट्रक से टकराए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान उतई वार्ड क्रमांक पांच निवासी योगेश वर्मा (34) और निलेश कुमार साहू (22) के रूप में हुई है। दोनों युवक कार में सवार थे और चंदखुरी के पास खड़ी ट्रक से टकरा गए।
पुलगांव पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 4 बजे के आसपास मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलगांव पुलिस गर्म कायम कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।