
बिलासपुर । बिलासपुर में एक शादी की पार्टी में मारपीट की घटना हुई। घटना के अनुसार, शादी की पार्टी में शामिल होने आए शैलेष कश्यप और उनके दोस्तों मनीष गुप्ता उर्फ नन्दू और अभिवन सोनी को गेट में खड़े बव्वन कश्यप, उदित कश्यप, कुश कश्यप, ओम सोनी, गुन्नी कश्यप और अन्य युवकों ने रोक लिया और गालियां देने लगे।
इस पर शैलेष ने बताया कि लड़के और लड़की दोनों पक्ष से उन्हें निमंत्रण मिला है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। इस बीच जमकर लाठियां भी भांजी गईं। मारपीट की इस वारदात में आधा दर्जन युवक घायल हो गए। कई को उपचार के लिए सिम्स ले जाना पड़ा।
घटना के बाद दोनों पक्ष के युवक तारबाहर थाना पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्ष पर बलवा की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।