
कांकेर । कांकेर पुलिस ने श्रीराम लीला मण्डली भवन से 7 लाख रुपये की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने 02-03 अक्टूबर 2024 की रात को भवन के आलमारी से नगदी चोरी की थी।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
- संतोष कुमार दहिया (47)
- महेंद्र विश्वकर्मा (31)
- प्रहलाद सिन्हा (31)
- उमाकांत जैन (28)
पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल, आलमारी, फ्रीज, साउंड बॉक्स और मोबाइल सहित 1.56 लाख रुपये के सामान जब्त किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिलर आई. के. ऐलेसेला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे ठाकुर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई है।