
रायपुर । पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने वन नेशन वन इलेक्शन की संभावना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार खाली जगहों पर 6 महीने में चुनाव कराना अनिवार्य है, इस प्रावधान में संशोधन करना होगा। इस बीच, मोदी कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृत किया है। सरकार शीतकालीन सत्र में इस पर एक बिल ला सकती है।