
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में आकर ताबड़तोड़ डंडे से हमला कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत अड़गड़ी निवासी अनिता का अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे। इसे लेकर उसका अपने पति धुरवा राम नेताम से कई बार विवाद हो चुका था। गुरुवार को नवाखाई त्योहार के दिन जब पति घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से से आग बबूला हुए पति ने ताबड़तोड़ डंडे से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
नवाखाई पर्व होने के कारण गुरुवार को घटना की जानकारी लोगों को देर शाम को लगी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शोभा थाना में दी। शोभा थाना प्रभारी हिमाचल ध्रुव टीम के साथ ग्राम अड़गड़ी पहुंचे। मामले की प्रारंभिक जांच करते हुए आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। वहीं पंचनामा बनाकर महिला का शव पीएम के लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।