कवर्धा में सनकी साले ने जीजा की बेरहमी से पिटाई की, प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश

सत्येन्द्र बडघरे। कवर्धा । कवर्धा में एक सनकी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी है, जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। आरोपी साला विश्वामित्र और उसके चार दोस्तों ने जीजा धर्मराज वर्मा को कमरे में बंद कर बेल्ट और पाइप से गंभीर चोट पहुंचाया।

मारपीट का खबर लगते ही गांव वालों ने युवक को उसके साले के चंगुल से छुड़ाया और मारपीट करने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले में पुलिस ने यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नाउडीह गांव का है।

पीड़ित धर्मराज का आरोप है पारिवारिक विवाद के चलते उसका साला चार गुंडों के साथ मिलकर उसके घर घुसा और कमरे में बंद कर नंगे कर बेरहमी से पीटा। साथ ही मारपीट का वीडियो भी बनाया है। इतना ही नहीं युवक के प्राइवेट पार्ट को जलाने की भी कोशिश की।

पीड़ित का कहना है उसका ससुर विश्व हिन्दू परिषद का प्रदेश अध्यक्ष है जिनके दम पर उनका साला गुंडागर्दी करता है और इसी के दम पर मारपीट किया है। फिलहाल पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी युवकों को गिरफ्तार जार किया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की जानकारी:

  • मामला: सिटी कोतवाली क्षेत्र के नाउडीह गांव का
  • आरोपी: विश्वामित्र और उसके चार दोस्त
  • पीड़ित: धर्मराज वर्मा
  • आरोप: बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश
  • मारपीट का कारण: पारिवारिक विवाद
  • पुलिस की कार्रवाई: मारपीट करने वाले सभी युवकों को गिरफ्तार, मामले की जांच में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *