यातायात पुलिस, जिला दुर्ग दिनांक : 04.12.2025

दुर्गदिनांक 03.12.25 को Operation Suraksha के तहत यातायात पुलिस द्वारा डीपीएस चौक में पॉइंट ड्यूटी चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। वाहन पर लगे नंबर प्लेट CG 07 LA 4822 को SASHAKT App के माध्यम से चेक करने पर पाया गया कि वाहन का चेसिस नंबर एवं पंजीयन नंबर आपस में मेल नहीं खा रहे हैं।
उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के वास्तविक वाहन स्वामी से संपर्क करने पर उन्होंने पुष्टि की कि उनका वाहन उनके घर पर सुरक्षित खड़ा है। पूछताछ में रोके गए संदेही ने स्वीकार किया कि वह जिस मोटरसाइकिल पर सवार था, वह चोरी की है तथा उस पर दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था।
पॉइंट ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिस दल द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संदिग्ध मोटरसाइकिल व संदेही को तुरंत सुरक्षित अभिरक्षा में लेकर थाना भिलाई नगर पेट्रोलिंग टीम को बुलाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु थाना सुपुर्द किया गया।
अपील:

यातायात पुलिस दुर्ग आमजन से अपील करती है कि संदिग्ध वाहन, फर्जी नंबर प्लेट या चोरी की आशंका संबंधी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम थाने में दें। आपका सहयोग Operation Suraksha को प्रभावी रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *