
दुर्ग । दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बिना किसी अनुमति और सूचना के सड़क अवरुद्ध कर उग्र प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस टीम से झूमाझटकी की गई तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
दिनांक 01.12.2025 को कोतवाली दुर्ग एवं अन्य थानों के पुलिस बल के साथ पटेल चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालय के सामने कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अचानक बिना पूर्व अनुमति सड़क जाम कर दी और आवागमन को बाधित कर दिया। समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण कर पुलिस स्टाफ से झूमाझटकी की, जिससे ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को चोटें आईं।
घटना पर अपराध क्रमांक 609/2025, धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 121(1), 132, 61(2) और 125(क) भी जोड़ी गईं।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य आरोपितों की खोज जारी है।
गिरफ्तार व्यक्ति—
- अनिल वासनिक, उम्र 43 वर्ष, निवासी अम्बेडकर नगर दुर्ग
- विक्की चंद्राकर, उम्र 32 वर्ष, निवासी शीतला नगर दुर्ग
- दिनेश पांडे, उम्र 35 वर्ष, निवासी गयानगर दुर्ग
- राकेश यादव, उम्र 38 वर्ष, निवासी गयानगर दुर्ग
- जितेंद्र बत्रा, उम्र 41 वर्ष, निवासी सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड दुर्ग