रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 33.50 लाख की ठगी, उतई पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार — नकदी, वाहन और दस्तावेज जब्त



दुर्ग । थाना उतई पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को भारतीय रेलवे माल गोदाम में स्थायी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 33,50,000 रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपियों से 2,20,000 रुपये नकद, दो कार, एक इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी, चार मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

18 नवंबर 2025 को उमरपोटी निवासी रीति देशलहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2022 के नवरात्रि के दौरान आरोपी बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर उसके घर आया और परिवार में बेरोजगार लोगों को रेलवे माल गोदाम में स्थायी नौकरी दिलाने का दावा किया। आरोपियों ने प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपये की मांग की और दिसंबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच कुल 28 युवाओं से 33.50 लाख रुपये वसूल लिए।

आरोपियों—बिशेश्वर मारकंडे, प्रमोद मारकंडे और हेमंत साहू—ने पैसा लेकर नौकरी नहीं लगाई और न ही रकम वापस की। जांच के दौरान पता चला कि बिशेश्वर माल गोदाम रसमंडा में हमाली करता था, जबकि हेमंत साहू वहीं के श्रमिक संगठन में सचिव था। दोनों मिलकर युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर रकम लेते थे और कमीशन बांटते थे। ठगी की रकम से वाहन खरीदने, घर बनाने और घरेलू खर्च करने की बात सामने आई है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को 21 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश पांडे और अन्य स्टाफ शामिल रहे।

अपराध क्रमांक: 466/2025
धारा: 420, 120बी, 34 भादवि
गिरफ्तार आरोपी:

  1. बिशेश्वर मारकंडे उर्फ बिसेसर मारकंडे उर्फ गुप्ता, निवासी ग्राम चारभाटा ठेकुआ, जिला दुर्ग
  2. प्रमोद कुमार मारकंडे उर्फ राहुल, निवासी ग्राम चारभाटा ठेकुआ, जिला दुर्ग
  3. हेमंत कुमार साहू, निवासी सरोना चौक, जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *