
दुर्ग । राष्ट्रीय सुरक्षा अलर्ट के तहत जिले के प्रमुख हाईवे और मुख्य मार्गों पर बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड की सहायता से सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 18 भारी वाहन और 155 छोटी गाड़ियाँ सर्विस लेन एवं मुख्य मार्ग से हटाई गईं, जिससे मार्ग पर खड़े असुरक्षित और संदिग्ध श्रेणी के वाहनों को हटाकर यातायात को सुरक्षित और सुचारू बनाया जा सका।

अभियान अंजोरा से नेहरू नगर, नेहरू नगर से भिलाई-3 और कुम्हारी टोल तक लगातार संचालित किया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित प्राधिकरण एवं नगर निगम की मदद से सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई भी कराई जा रही है, जिससे यात्री मार्ग पर बेहतर दृश्यता प्राप्त कर सकें और दुर्घटना की संभावनाएँ कम हों।
दिनभर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 577 चालानी कार्रवाई की गई। दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा हाई अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा और अनुशासित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध वाहन या गतिविधि की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष में देने की अपील की गई है।
अगर और किसी तरह का संशोधन चाहिए हो तो बताएं।
