आम रास्ता रोककर केक काटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

भिलाई, 17 अक्टूबर। थाना वैशाली नगर पुलिस ने सार्वजनिक सड़क पर यातायात बाधित कर केक काटने और जन्मदिन मनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 13-14 अक्टूबर की मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे की है, जब कैम्प-1 क्षेत्र में कुछ युवकों ने सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार (क्रमांक CG-12 AQ 3600) सड़क पर खड़ी कर आम रास्ता अवरुद्ध किया और वहीं केक काटकर जश्न मनाया।

घटना की जानकारी मिलने पर वैशाली नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 338/2025 धारा 126(2), 190, 3(5) भादवि के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आरोपियों की पहचान की और सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में शुभम यादव (32 वर्ष), सोहन मेश्राम (35 वर्ष), रवि प्रसाद (26 वर्ष) और नीरज कुमार सिंह (28 वर्ष), सभी निवासी कैम्प-1 भिलाई शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ न केवल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया बल्कि इनके आदतन अपराधी प्रवृत्ति को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि इस तरह की हरकतें सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करती हैं और सड़कों पर अनावश्यक भीड़ जुटने से आम नागरिकों को परेशानी होती है। थाना वैशाली नगर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *