अंतरजाती विवाह बना हत्या का कारण

भिलाईनगर, 17 अक्टूबर। थाना नंदिनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोरी में कल दोपहर घरेलू विवाद ने एक वृद्ध महिला की जान ले ली। खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े में नाती बहू ने अपनी दादी सास के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के पति की रिपोर्ट पर से नंदिनी पुलिस ने आरोपी नाती बहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कई घंटे तक वृद्धा का शव घर पर ही पड़ा रहा।

नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना ग्राम बोरी की है। प्रतिदिन की भांति वर्मा परिवार के सदस्य अपने-अपने रोजगार स्थल के लिए निकल गए थे। घर पर नाती बहू रोशनी वर्मा पति तोरण लाल वर्मा (23 वर्ष) और उसकी दादी सास उर्मिला वर्मा (66 वर्ष) ही मौजूद थीं। बताया गया कि वर्ष 2023 में तोरण लाल वर्मा ने रोशनी यादव से अंतरजाती विवाह किया था, जिससे उसकी दादी सास उर्मिला वर्मा खुश नहीं थी। इसी कारण से दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। दादी सास आए दिन नाती बहू को ताने दिया करती थी, जिससे घर में अक्सर विवाद की स्थिति बनती थी।

16 अक्टूबर को दोपहर के समय खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। बताया गया कि दादी सास ने खाना खाने से इंकार करते हुए कहा कि “तुम्हें सही से खाना बनाना नहीं आता।” इस बात पर नाती बहू रोशनी वर्मा आवेश में आ गई और घर में रखे हथौड़े से दादी सास उर्मिला वर्मा के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस वार से वृद्धा गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान स्थिति में जमीन पर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पड़ोसियों ने मृतका के पति को दी। घर पहुंचने पर उन्होंने नंदिनी पुलिस को शाम करीब 4:30 बजे घटना की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी नाती बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नंदिनी पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंतरजाती विवाह से परिवार में तनाव बना हुआ था, जो अंततः इस दिल दहला देने वाली वारदात का कारण बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *