
अंबिकापुर । अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी और शव को घर से 50 मीटर दूर ले जाकर दफन कर दिया। यह घटना लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा के अमलीटीकरा मोहल्ले की है।
हत्या के पीछे की वजह
मृतिका के पति और गांव वालों का आरोप है कि आरोपी ससुर परमेश्वर अपनी बहू पर गलत नियत रखता था और छेड़छाड़ करता था, जिसका बहू विरोध करती थी। हत्या की वारदात के पीछे यह एक वजह हो सकती है। हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ससुर ने अलग वजह बताई है।
आरोपी ससुर की बात
आरोपी ससुर परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि जब वह घर आया तब अपनी बहू से खाना मांगा और बहू ने खाना देने से इनकार कर दिया। इससे आवेश में आकर उसने कुल्हाड़ी से बहू सरस्वती के गले में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। डर की वजह से उसने लाश को दफन कर छुपाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।