
साहिबगंज । झारखंड के साहिबगंज में मंगलवार तड़के एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार सीआईएसएफ जवान घायल हो गए [1]। यह हादसा बरहेट एम जी आर लाइन पर हुआ, जहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं।
हादसे के बाद मालगाड़ियों में लगी आग
हादसे के बाद मालगाड़ियों में लदे कोयले में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं [1]। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
मालगाड़ी गोड्डा से फरक्का एनटीपीसी जा रही थी
हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी झारखंड के गोड्डा के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी जा रही थी और सामने से आई अन्य मालगाड़ी से टकरा गई [1]।