
रायपुर । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो 24 नवंबर को दिल्ली से नागपुर के लिए रात 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होंगे और नागपुर रात 9:40 बजे पहुंच जाएंगे। अगले दिन 25 नवंबर को वे सुबह 8 बजे आयोजित एसटी-एससी एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद वे सुबह 9:50 बजे नागपुर से ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना होंगे। रेल मंत्री के इस कार्यक्रम की सूचना बाद जीएम और आरपीएफ आईजी समेत तमाम अधिकारियों ने नागपुर जाने की तैयारी शुरू कर ली है, वहीं रायपुर रेल मंडल ने भी रेलवे स्टेशन में सफाई और बाकी तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं।
रेल मंत्री के आगमन को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। स्टेशन की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। रेल मंत्री के आगमन को लेकर रेलवे अधिकारियों में उत्साह है और वे उनके आगमन के लिए तैयार हैं।