
कवर्धा । कवर्धा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह अभियान मादक पदार्थों के खिलाफ निर्णायक मोर्चा साबित हो रहा है।
इस कार्रवाई में 14.217 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,40,000 रुपये आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त टाटा Ace (पिकअप) वाहन भी जप्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1,10,000 रुपये है। आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फोन भी पुलिस ने जप्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ प्रभावी और सतर्क निगरानी हेतु सख्त हिदायतें दी हैं।