
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने शराबी पुत्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक जीवराखन सिंह (31 वर्ष) अक्सर शराब पीकर अपने परिवार से मारपीट और गाली-गलौज करता था। आज भी वह शराब के नशे में घरवालों से झगड़ा कर रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि उसके पिता मानसिंह ने रॉड और ईंट से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया। मामले में यह जानकारी भी सामने आई कि मृतक जीवराखन परिवारवालों से आए दिन विवाद करता था, जिस वजह से उसकी पत्नी पिछले तीन वर्षों से अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। मृतक के माता-पिता मानसिंह और मां भगवती उससे परेशान होकर जम्मू-कश्मीर में काम करने चले गए थे और हाल ही में दशहरे पर वापस आए थे।