रायगढ़ में मामूली विवाद पर युवक की हत्या, आरोपी और सहयोगी हिरासत में

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवक ने ग्रामीण को मामूली विवाद पर थप्पड़ जड़ दिया, जिससे ग्रामीण ने आक्रोश में आकर गैंती से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है.

पुलिस के अनुसार, पतरापाली में रहने वाला दिलेश्वर उरांव (30) सोमवार की शाम को घर से निकला और रात भर वापस नहीं आया। सुबह उसके साथी राजू शर्मा और परमेश्वर सतनामी उसके घर पहुंचे और उसके पिता बुधुराम को जानकारी दिए कि तीनों रात में शराब का सेवन करने के बाद पतरापाली तिराहा के पास बैठे थे, जहां दिलेश्वर ने राम उरांव को थप्पड़ मार दिया.

इससे आक्रोशित होकर राम उरांव घर चला गया और गैंती लेकर वापस पहुंचकर दिलेश्वर के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने उसके साथियों को भी मारने की बात कहकर उनकी ओर आगे बढ़ा, जिससे वे डर कर भाग गए.

इसके बाद दिलेश्वर का पिता बुधुराम घटना स्थल पर पहुंचा तो दिलेश्वर का शव वहां पड़ा था। जिसके बाद उसने मामले की सूचना कोतरारोड थाना में दी. जहां पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है.

प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि राम उरांव घटना को अंजाम देकर अपने रिश्तेदार लक्ष्मी के यहां पहुंचा और घटना के संबंध में बताया, तो लक्ष्मी ने गैंती को छिपा दिया. मामले में जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसका भी नाम सामने आया. फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *